कुछ पैरानॉर्मल इन्वेस्टर के रिसर्च के हिसाब से इस दुनिया की सबसे खौफनाक जगह कोई खंडहर कोई खाली इलाका या किसी घर लेकिन जो सबसे कम भूतिया जगहें कब्रिस्तान और शमशान घाट होती है। क्युकी उनके हिसाब से कब्रिस्तान और शमशान घाट ही एक ऐसी जगह होती है जहा पर उस पूरे आत्मा के शरीर जलकर मिट्टी में मिल जाता है और नष्ट हो जाता है। इस वजह से कोई।भी आत्मा या स्प्रिट एनर्जी उस कब्रिस्तान या समशान घाट के आस पास भटकती ही नही है। लेकिन सिर्फ दुर्लभ ( rare condition) में ही वह उसके आस पास भटकती है। और जो आत्मा उस कब्रिस्तान और शमशान घाट के पास पाई जाती है वो जरूरत से ज्यादा खौफनाक और बहुत शक्तिशाली होती है। जी हां आज मैं आप लोगो के पास एक ऐसी खौफनाक आत्मा के बारे में बताने जा रहा हु जो एक कब्रिस्तान में भटकती है।
"हरियाणा के जगाधरी गांव का कब्रिस्तान"
यह घटना हरियाणा के जगाधरी नाक के एक इलाके का है जो यश और उसके दो दोस्त रॉनी और सोनू के साथ बीती। ये तीनों बहुत अच्छे दोस्त थे । और जब कभी भी मिला करते थे तो बाइक राइड में जाया करते थे। इन्हे बाइक से घूमने का काफी ज्यादा शौक था।
" जागरण "
दरअसल कुछ महीने पहले यश के घर के पास एक बड़ा गार्डन है। जहा पर 24 अप्रैल की रात को एक जागरण हो रहा था तो यश और यश की मम्मी और यश का बड़ा भाई इस जागरण में रात के 9 बजे पहुंचते है। रात के 9 बजे से लेकर रात के 12:30 बजे तक ये लोग वो जागरण को बढ़िया से देखते है और अचानक उसकी मम्मी की नजर घड़ी पे पड़ती है। और उन्हें पता चलता है की रात के 11:30 बज चुके है अब उन्हें घर जाना चाहिए। वह यश से और उसके बड़े भाई से कहती है कि अब हमें घर जाना चाहिए।
लेकिन यश कहता है की नही मम्मी अभी मेरे दोस्त रॉनी और सोनू आने वाले है आप भईया को लेके जाओ मैं उनके साथ घर आ जाऊंगा। फिर मम्मी को लगता है की ये तो हमेशा घूमते फिरते रहता है। तो कोई tension लेने की बात नही है वो आ जायेगा आराम से घाट ऐसा सोचकर वह अपने बड़े बेटे को लेकर वहा से चले जाती है। कुछ समय तक यश इंतजार करता है और उनके दोस्त रॉनी और सोनू दोनो आ जाते है। अब तीनों बैठ के जागरण के मजे लेने लगते है और फिर मजे लेने के कुछ समय बाद वो बोर होने लगते है। क्युकी इनलोगो की आदत थी मस्ती करने की घूमने फिरने की।
" बाइक राइड "
यश कहता है दोनो की यार एक काम करे क्या हम तीनो बाइक राइड पे निकले क्या ?ऐसा सुनकर दोनो दोस्त भी जाने के लिए तैयार हो जाते है। और वे तीनों आधी रात के समय जंगलों के बीच वो लोग 7,8 किलोमीटर अंदर चले जाते है।
" कब्रिस्तान का challenge"
उसी जंगल के अंदर थोड़ी ही दूर में उनको एक कब्रिस्तान नजर आता है। रात के 2,3 बजे थे और वे लोग उसी कब्रिस्तान के पास गुजर ही रहे थे और रॉनी है न वो मजाक ही मजाक में सोनू को एक चैलेंज दे देता है। की अगर तेरे अंदर हिम्मत है तो कब्रिस्तान में जा और पूरी रात बिता के दिखा।
सोनू उस चैलेंज को मान लेता है और कहता है चलो ठीक है मैं तो ये आराम से कर सकता हु इसमें कोई डरने वाली बात ही नही है। अब उसकी इस ऊर्जा को देख कर ये दोनो भी सोचने है की क्यू न हम दोनो भी इस कब्रिस्तान में जाए कुछ अलग 'adventure ' करेंगे आज।
" कब्रिस्तान का खौफ"
अब जहा पास ये लोग घूम रहे थे वहा पास तो था कब्रिस्तान लेकिन उसके बगल से एक कच्चा रास्ता गुजरता था जो लगभग 800 ,900 मीटर तक अंदर जाता था जिस रास्ते से ही कब्रिस्तान के पास जाया जा सकता था तो वे तीनों ये ' decide' करते है। की वे उसी रास्ते से उस कब्रिस्तान में जायेंगे और वे उस कच्चे रास्ते के सहारे वे उस कब्रिस्तान के अंदर जाते है। बाइक अपनी गेट के बाहर लगाते और अंदर टहलने लगते है की जैसे ये एक पार्क में घूम रहे हो। मजे कर रहे है बात कर रहे है। जोर जोर से हस रहे है। लेकिन अचानक उनकी नजर पड़ती है
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgo2zVeu5_hMTOzElATuvYp4BJReGfgh1hZ0oxA1tbmmO1WRFlEU2tzB7IOhnirzbBWcUBr6T4tgvqRJ5vqhKqInwfiA1g5OaeW2ho7h-rCNG9OQ6bk296EkTFzjaCrA_XNejevU1N_YiwEXwzxSUK_pSOdIH9IJNvCegoKiBBTg-Q0LiTu-T_RAlGVnw/s320/108862799-ghost-woman-in-foggy-forest-3d-mixed-media-for-book-illustration-or-book-cover.jpg)
उनसे 15 से 20मीटर दूर एक सफेद साए पर ये तीनों देख कर अचंभे में आ गए चौक गए। इन्हे पता था कि कब्रिस्तान है तो भूत तो आ ही सकता है ये घबरा गए डर गए। कुछ कर पाते उससे पहले ही ये साया हवा में गायब हो गया। ये तीनों घबरा चुके थे ये ज्यादा एक दूसरे से बात नही करते लेकिन इनके मन में एक बात साफ थी।की हमे यहां से अब निकल जाना चाहिए। तीनो कब्रिस्तान की गेट की तरफ मुडते और भाग कर अपने गाड़ी के पास जाते और अपनी गाड़ी चालू करने लगते है। लेकिन अब इनकी बदकिस्मती देखो की बाइक चालू नही होती है । तीनों दर जाते है की यार अभी तो सही सलामत बाइक आई थी पर अब चालू क्यों नही हो रही है। अब तीनों का डर लगना शुरू हो जाता है। क्युकी अभी अभी उन्होंने एक सफेद साए को उनकी आंखों के सामने से गायब होता देखा था।
और जो बाइक अभी इतनी अच्छी कंडीशन में थी अब वो चालू क्यों नही हो रही है। वो अब अपनी बाइक को घसीटते हुए उस कच्चे रास्ते से पक्के रास्ते 'main road' की तरफ लाने लगते है। लगभग 400 मीटर दूर आने के बाद वही साया उन्हें फिर से दिखाई देता है जो उनके सामने खड़ा हुआ था। ये घबरा जाते है वह सफेद साया धीरे_धीरे इनके पास आने लगता है
और जैसे जैसे ये साया इनके करीब आ रहा था वैसे वैसे ही मानो उसका हाथ पैर और शरीर बनता जा रहा था। क्या सच में ये कोई इंसान था या फिर कोई एक साया जो की एक रात के समय में अच्छे से समझ नही आ रहा था।
लेकिन जब वो बहुत नजदीक आ जाता है तो उन्हें समझ आता है की शायद वो एक साया नही है। वो कोई औरत थी जो हमसे किसी तरह की मदद मांगने की कोशिश कर रही थी। ऐसा इन तीनों को समझ में आता है। जब वो बहुत पास आती है तो पता चलता है की वो एक 27, 28 साल की एक लड़की है।
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiVjqFMYQFBkuQbT6VHTkUL3knxAFKFvj-meoVdRVx7k5U_nf5s3DVcGEX4lb4BZyLET5c6bHJtwnIbs1tMZ5W3AWp1Zo_yc4jK49lCm8gylguxGddlylF6xU3YEIl7c1OXSJ90oPKKKtJnSaeFIcywgfZKMQWVDGSIeqXYxKCtqRErR_luJp6m634j_w/s320/339164.jpg)
जो हमारे सामने खड़ी हुई है जिसने सफेद रंग की साडी पहन रखी हुई है। वो सामने आकर उनसे कहती है क्या आप मुझे लिफ्ट दे दोगे। मुझे यहा से थोड़ी आगे जाना है। मैं कब्रिस्तान के इलाके में फस गई हु और किसी का इंतजार कर रही थी। यहां पर मुझे डर लग रहा है। अगर आप मेरी मदद कर देंगे। तो मैं भी कुछ आपकी मदद कर पाऊंगी। ये बात सुनकर तीनों घबरा जाते है और सोचते है की ये कोन औरत होगी उन्हें डरावनी फिल्मों की याद आने लगती है । वे कहते है की हम आपकी मदद कैसे कर पाएंगे आप देखिए न हमारी गाड़ी तो अभी चालू ही नही हो पा रही है। हमारी गाड़ी तो अभी खराब है तो आप ही बताइए न कैसे आपकी मदद हम कर पायेंगे? कैसे आपको बैठा के लेजा पाएंगे? और हम खुद तीन लोग है। वो बोलती है। की नही अभी फिकर मत करो एक बार फिर से मेरे पास चालू करने की कोशिश करो क्या पता हो जाए। सोनू अपने दोनो दोसतो की तरफ देखता है और बाइक में kick मारता है। और बाइक एक ही बार में चालू हो जाती है। अब जैसे ही बाइक चालू होती है यश सोनू की तरफ आगे बढ़ता है और उसके कान में कहता है कि भाई गाड़ी चालू हो चुकी है कुछ गडबड है एक काम करना बाइक बहुत तेज गति से निकलना। यश के यह बात बोलते ही तीनों इस गाड़ी में जल्दी से बैठकर
इतनी तेज गति से गाड़ी चलाते है।
चलते चलते ये लोग ' main road'की तरफ आ जाते है। Main road भी बहुत ज्यादा सुनसान था क्युकी रात के 2:30 से 3 बज रहे थे। ये लोग तेज भागा रहे है ओर अचानक से इन्हे एक अजीब से ऊर्जा महसूस हुई की हमारे पीछे एक सफेद कार चल रही है । लेकिन जब वो पीछे नजर डालते है तो वहा एक कार नहीं है बल्कि वही औरत एक एक कार की गति से उसके पीछे भाग रही है। ये तीनों की हालत बहुत खराब हो जाती है। वे बहुत ज्यादा डर जाते है क्युकी उन्होंने आज तक ऐसा कभी अपने जीवन में नही देखा था।
क्युकी उस औरत का चेहरा पूरी तरीके से खराब था। उसका आंख लाल लाल टमाटर की तरह बाहर निकला हुआ था। उसका दांत सड़ गया हुआ था ।और वह उनके गाड़ी की गति से दौड़ रही थी। उनको समझ नही आ रहा था की वे इस औरत से बचे या गाड़ी चलाये। या रोड से बचे ये बहुत ज्यादा डर गए । लेकिन वो तो किस्मत को बात थी की रॉनी को हनुमान चालीसा याद थी।
ह जैसे ही उस औरत की तरफ देखता है की वह औरत तो उसे मार ही डालेगी। वैसे ही वो जोर जोर से हनुमान चालीसा जपना शुरू कर देता है। हनुमान चालीसा जपते ही वो औरत जोर जोर से चिल्लाने लगती है।
चीखना शुरू कर देती है रोना शुरु कर देती है उन्हे गालियां देना शुरू कर देती है। ये गाड़ी को भगाए जा रहे थे। और न जाने कब हनुमान चालीसा खतम हुई और वहा से वह औरत भी गायब हो गई।
ये तीनों दंग रह गए हक्के बक्के रह गए क्युकी आज तक इन्होंने ऐसा कभी नहीं देखा था। ये लोग चलते चलते अपनी बाइक से इसी मैदान में पहुंचे जहा पास जागरण चल रहा था। वहा पास वो कुछ देर बैठे और एक दूसरे से वादा किए की ये बात वो किसी को नही बताएंगे। क्युकी अगर उन्होंने यह बात किसी को बताई तो उनका घर से निकलना मुश्किल हो जायेगा । और ऐसा कहकर वे अपने अपने घर चले गए। अब ये लोग बाइक राइड पे तो जाते है लेकिन किसी तरह का चैलेंज ये कभी नही करते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें