"Y- shape ब्रिज भूतिया कहानी"
नमस्ते दोस्तो मेरा नाम है रोहन और आज मैं आपको भिलाई के एक स्थान के बारे में बताना चाहूंगा जहा ऐसा माना जाता है की वहा रात के समय आत्मातो को देखा गया है। जो की एक समय के लिए दिखाई देती है और पलक झपकते ही गायब हो जाती है। हां दोस्तो मैं बात कर रहा हु छत्तीसगढ के भिलाई में स्थित y - shape ब्रिज के बारे में जहा पर ऐसा माना जाता है की यहां पर रात को माना जाता है की रात के समय यहां पर भूत प्रेतों का वास हो जाता है । इसलिए इस जगह को श्रापित भी माना जाता है।
"Y - shaped ब्रिज का रहस्य"
ऐसा माना जाता है की जब इस ब्रिज को बनाया जा रहा था तो कुछ मजदूरों की उस ब्रिज में मौत हो गई थी । तब से ऐसा माना जाता है की उन मजदूरों की आत्माएं रात में आते जाते लोगो को अक्सर दिखाई पड़ती है । और इस ब्रिज में बहुत सी दुर्घटनाएं भी घटित होते रहती है।
"Y - shape ब्रिज में रात के 12 से 4 बजे तक जाना मना"
Y - shape ब्रिज में रात के 12 बजे के बाद और सुबह 4 बजे से पहले कोई भी व्यक्ति उस स्थान पे नही जाता है क्युकी ऐसा माना जाता है। की रात को 12 बजे से 4बजे तक नकारात्मक शक्तियों का वास हो जाता है जिससे यहां पर रात के समय जाने पर उस व्यक्ति की किसी हादसे में मृत्यु भी हुई है । इसलिए बहुत लोगो ने यहां पर रात के समय जाने से मना करा हुआ है ।
"छत्तीसगढ़ के सबसे भूतिया जगह में से एक "
इस जगह में बहुत सी असाधारण गतिविधियां होने के कारण इस जगह को छत्तीसगढ़ के सबसे भूतिया जगह में से एक भी माना जाता है। क्युकी इस जगह पर आएं दिन कुछ न कुछ भूत प्रेत दिखने का दावा भी किया जाता है । जिसके कारण यहां पर अनेक घटनाएं घटती है। बहुत लोगो ने तो यहां पर रात को गुजरते वक्त उनके कान में भूत प्रेत की रोने की भी आवाज सुनाई देती है । इस लिए इस जगह को छत्तीसगढ़ के सबसे भूतिया जगह में से एक भी माना जाता है । कुछ लोगो ने वहा पर चुड़ैल और कुछ औरतों को भी वहा पास खड़ा हुआ देखा है । और कुछ ही पलो में वो वहा से गायब हो जाती है । कुछ लोगो का कहना है को वो चुड़ैल और आत्माए उनकी जान भी ले सकती है । इसलिए y - shape ब्रिज को भूतिया माना जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें