" छत्तीसगढ़ भूतिया हवेली की भूतिया कहानी"
एक बार की बात है एक गांव में एक हवेली हुआ करती थी जो बहुत बड़ी हुआ करती है जिसमे एक परिवार रहा करता था वो सारे लोग बहुत खुशी से रहते थे । और साथ ही वो लोग हर त्यौहार में गांव के सारे लोगो को बुला कर बहुत अच्छे से त्यौहार मनाया करते थे सभी से बहुत ज्यादा घुलमिल के रहते थे । लेकिन एक रात कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरे गांव में सनसनी मच गई । हुआ कुछ ऐसा की जो परिवार उस हवेली में रहते थे । उनकी अचानक उस हवेली में आग लगने के कारण उस घर में रहने वाले लोगो की मौत हो जाती है । तब सारे लोगों का अंतिम संस्कार गांव के लोगो के द्वारा किया जाता है। क्युकी उस परिवार का और कोई भी सदस्य नही था तो उनका अंतिम संस्कार करने वाला भी कोई नही था। इसलिए उनका अंतिम संस्कार सारे गांव वाले करते है और फिर सारे लोग अपने घर चले जाते है।
"रात का मंजर"
सारे लोगो के घर जाने के बाद रात के समय एक 24 से 25 साल का लड़का रात में करीबन 12 से 1 बजे के आस पास उस हवेली के पास से गुजर रहा था। उसको पता नही था की उस जगह में क्या हुआ था उस दिन क्युकी वो दूसरे गांव से आ रहा था अपनी बाइक पे अचनक उस हवेली के पास गुजरते वक्त एक बच्चे की रोने की आवाज आती है। वो उस आवाज को सुनकर घबरा जाता है। लेकिन 2 मिनट के बाद वो आवाज शांत हो जाती है । लेकिन फिर से एक बड़े इंसान की रोने की आवाज आती वो फिर से घबरा जाता है । वह उसी हवेली के पास खड़ा हो हुआ था। फिर वह आवाज भी शांत हो जाती है । फिर से एक औरत की रोने की आवाज आने लगती है । उनकी आवाज ऐसी का रही थी जैसे वो लोग आग में जल रहे हो। और फिर वो आवाज शांत हो जाती है लेकिन कुछ समय बाद सारे लोगो की रोने की आवाज बहुत जोर से आने लगती है । उस लड़के का कान पूरा उनकी रोने की। आवाज से गूंजने लगता है उसके कान से खून निकलने लगता है वो हालत उस रोने की आवाज के कारण बहुत खराब हो जाती है । और अचानक उसके सामने वही जो लोग जल कर मारे थे वहीं लोग आ जाते है। जिनका पूरा शरीर जला हुआ था। और किसी का हाथ नही था न किसी का पैर और कुछ शरीर तो आधा पूरा जल चुका था । वो लड़का उन्हें देखकर वही बेहोश हो जाता है ।
" दूसरे दिन "
"कुछ समय बाद "
उस गांव में उनकी आत्माए रात में भटकने लगी सारे लोगो को अब अपने घर के आस वो आत्माओं की आवाज आने लगी वह गांव पूरी तरीके से अब श्रापित हो चुका था क्युकी उस गांव में हर रोज कुछ न कुछ घटनाएं घटित होते रहती थी। अब कुछ महीनो बाद यह घटनाएं और भयंकर रूप लेने लग गई थी। क्युकी जिस तरह उस हवेली में मौत हुई सारे लोगो की वैसे ही एक और परिवार की भी रातों रात जलकर मौत हो जाती है । अब ये घटनाएं उस गांव में बढ़ने लगी थी इसलिए कुछ लोगो ने अब यहां तांत्रिक बुलाने का प्लान बनाया । उसके बाद पूरे गांव को पुजा पाठ करके बांधा गया तब के इस गांव में सारी चीजे ठीक हुई और फिर सभी का डर खत्म हो गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें