आप सभी ने कभी न कभी अपने दादा - दादी से भूत प्रेतों की कहानियां तो जरूर सुनी होगी और आपको वो कहानी सुनकर डर भी लगा करता होगा लेकिन एक बात बताओ अगर सिर्फ उस कहानी से आपको इतना डर लगता था और आपकी हालत भी खराब हो जाती होगी, आप दिन भर उस बात को याद करके डरते रहते होगे, और यहां तक कि आप लोगो की तो अकेले बाथरूम जाने में भी हालत टाइट हो जाती होगी बिना किसी के बिना आप अकेले तो जा ही नहीं पाते होगे इस कहानी को सुनने के बाद से । अब सोचो अगर आपको सिर्फ इसकी कहानी सुनने से इतना डर लगता था। और अगर यह घटना आपके साथ रियल में हो जाए तो आपको कैसा लगेगा😅। आपकी रातों की नींद गायब हो जायेगी । सच बोला न तो दोस्तो । अच्छा तो हम इस बात पे ध्यान देते है की क्या प्रेत असल जिंदगी में होते है।
"क्या भूत प्रेत होते है"
आज के इस मॉडर्न जमाने में बहुत सारे लोग भूत प्रेतों पर विश्वास नही करते है। और उनको ऐसा ही करना भी चाहिए। लेकिन उनके भूत प्रेतो के नही मानने से ऐसा तो नहीं होगा की भूत प्रेत इस दुनिया में सच में नही होंगे । अच्छा एक बात बताओ आपको भी लगता है की भूत प्रेत नही होते है।
” क्या इस दुनिया में भगवान है।
अगर इस दुनिया मे भूत नही है तो एक सवाल बताइए क्या आप भगवान पे यकीन करते हो अब आपमें से ज्यादातर लोगों का जवाब होगा हां और आप लोग भगवान को इसलिए मानते हो क्योंकि आपको ऐसा लगता है कि भगवान है इस दुनिया में आपको पता है कि हमारे साथ भगवान है इसलिए आप उन्हें मानते हो। अब ज्यादातर लोगों में से कुछ लोग होंगे जो ऐसा मानते है । की भगवान है ही नही । तो आप लोग मुझे यह बताओ कि अगर भगवान नही है तो आप लोग अगर आपको लाइफ में कुछ भी चीज चाहिए होती है आपको लाइफ आगे चल कर करना पड़ता है तो आप भगवान के सामने हाथ फैला कर उस चीज को क्यों मांगते हो। इसका मतलब ये है न की आपको भी लगता है की भगवान होते है। तो अब आप ये बताओ की अगर इस धरती में भगवान है तो इसका मतलब है यहां भूत प्रेत भी होंगे । क्योंकि भाई अगर इस दुनिया में अमीर लोग है तो गरीब भी है। अगर इस दुनिया में लड़का है तो लड़की भी है। अगर यहां कोई व्यक्ति गोरा है तो कोई व्यक्ति काला है। तो आपने आखिर ऐसा सोच भी कैसे लिया की अगर इस दुनिया में भगवान है तो सैतान नही होगा। क्योंकि इस दुनिया में दो अलग अलग एनर्जी पाई जाती है अगर इस दुनिया में सकारात्मक ऊर्जा है तो इस दुनिया में नकारात्मक ऊर्जा भी जरूर होगी । और यही सच्चाई भी है क्योंकि दुनिया में बहुत से लोग है भाई जिन्हो ने इन शक्तियों को महसूस किया है। चाहे उन्होंने भगवान को देखा हो या भूत को लेकिन देखा है ।
इस कारण मुझे ऐसा लगता है की भूत प्रेत और भगवान दोनो ही होते है। और अगर आपको नही लगता है की भूत होते है तो एक काम कीजिए आप न किसी बरसो से पड़े हुए खाली जगह में या किसी भूतिया बंगले में जाये और वहा दस लोगो की बारात लेकर नही जाए बल्कि सिर्फ अकेले जा के दिखाए और वहा पर एक रात गुजार कर दिखाए । अगर आपको कुछ नही हुआ तो मैं मान जाऊंगा की भूत नही होते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें