अमेरिका में घटने वाली बेहद ही खतरनाक घटना
20 सताब्दी की शुरुआत में हर रोज 200 लोग टी. बी की बीमारी से मर रहे थे ओहायो रिवर का सूखा क्षेत्र इस तरह के बैक्टीरिया को पनपने में मदद कर रहा था। और इस बीमारी का कोई इलाज नहीं था इसी कारण हजारों लोग इस अस्पताल में भर्ती हो रहे थे। ये बीमारी बहुत की भयानक थी। इसलिए इसे उस समय प्लेग का नाम दिया गया। इसके पेशेंट लगातार बढ रहे थे। बाद में पेशेंट को कंटेकी के माउंटेन पर शिफ्ट किया गया। जिसके लिए वहां पे वेवर्ली नाम के एक सैनिटरियम का निर्माण किया गया। इस हॉस्पिटल में पाच इमारतें थी और इस इमारत में 500 लोगो को एक साथ रखा जा सकता था।
जानिए उस जगह क्या क्या घटनाए होने लगी।
मौत की टर्नल वेवर्ली हिल्स के नीचे एक 500 फीट लंबी टर्नल है। शरीर के एक तरफ में सीढ़ी और दूसरी तरफ मरीजों के लिए समान लाने ले जाने के लिए एक रास्ता है। वेवर्ली हिल्स में मरीजों को इलाज नहीं होने के कारण बहुत लोग मर रहे थे । इस कारण वहा के कई मरे हुए लोगों को इस टर्नल में रख दिया जाता था । जिससे यहां उन लोगो कि रूहे घूमते रहती है। वहा आज भी उनलोगो की परछाई ओर रूहों को वह जाने वाले लोगो ने देखा है।
वह रात होते ही उस टर्नल से लोगो कि चिल्लाने और चीख की आवाज सुनाई देती है। वहा इतने लोगों को जान गई कि वो जगह मनहूस बन गई। और आज वहां कोई व्यक्ति नहीं जाता । उस वेवर्ली हिल्स के बारे में पूछने पर वहां कोई लोग नहीं बताते।वह जगह पूरी तरह से श्रापित हो गई है।
Extremely dangerous incident happening in America
At the beginning of the 20th century, 200 people were dying of TB disease every day. The dry area of Ohio River was helping such bacteria to thrive. And there was no cure for this disease, that's why thousands of people were getting admitted in this hospital. This disease was very terrible. Hence it was named the plague at that time. Its patients were continuously increasing. The patient was later shifted to Mountain of Kanteki. For which a sanatorium named Pe Waverly was built there. This hospital had five buildings and 500 people could be put together in this building.
Hence this sanatorium was built in a hilly area far from everywhere. And people started getting treatment in this sanatorium, but after some time it started becoming very dangerous in this hospital.
The ternal of death is a 500 feet long ternal below the Waverly Hills. On one side of the body there is a ladder and on the other side there is a way to carry the same for patients. Many people were dying in Waverly Hills due to patients not being treated. For this reason many dead people of the place were kept in this tunnel. Due to which the souls of those people keep roaming here. Even today, people who have seen the shadows and spirits of people have seen them.
As soon as it is night, the voice of people shouting and screaming is heard from that tunnel. There so many people came to know that the place became wretched. And no person goes there today. When asked about the Waverly Hills, there are no people there. The place is completely cursed.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें